अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सुखमणि साहब के पाठ और संकीर्तन करके मनाया गया नव वर्ष 2025
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
*सुखमणि साहब के पाठ और संकीर्तन करके मनाया गया नव वर्ष 2025, स्कीम नंबर दो गुरुद्वारे में 31.12.2024 को रात्रि 9:00 बजे से सुखमणि साहब के पाठ ,उसके उपरांत कीर्तन,जप जी साहब के पाठ करके हरप्रीत सिंह ने शब्द कीर्तन गाकर आई हुई संगत को निहाल किया तथा उनके साथ तबला वादक इंद्रजीत सिंह (बबलू) अपने तबले से एक अलग ही समां बांध दिया, नव वर्ष कार्यक्रम में बहुत सी संगत मौजूद थी सब ने पाठ करके और शब्द गाकर नया साल 2025 स्कीम नंबर दो गुरुद्वारे में मनाया , कार्यक्रम के बाद सबको चाय कॉफी का लंगर तथा प्रसाद गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी स्कीम नंबर दो द्वारा वितरित किया गया, इस अवसर पर गुरुद्वारे के उप प्रधान गुरप्रीत सिंह (लक्की), गुरनाम सिंह (राजू), परमजीत सिंह गोगिया, हरमीत सिंह मेहंदीरत्ता,राजेंद्र सिंह, विक्की अरोड़ा,संजय अरोड़ा और मधुर हर्ष भाटिया, समस्त गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और बहुत सी संगत मौजूद रही…*