विधायक बेहड़ ने दिव्यांग रमेश बाबू को ट्राईसाईकिल की वितरित
MLA Behad distributed tricycle to disabled Ramesh Babu
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
किच्छा… विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अपने किच्छा स्थित कार्यालय में देवरिया वार्ड न०-01 किच्छा के निवासी रमेश बाबू पुत्र स्व० भगवान दास को ट्राईसाइकिल भेंट की और फूल मालाएं पहनाकर और शाल ओढाकर उनको सम्मानित किया।
विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश बाबू जी के द्वारा विगत कुछ समय पूर्व जनता संवाद के दौरान उनको अवगत कराया गया था कि वे दिव्यांग है तथा 65% उनका दिव्यांग सर्टिफिकेट भी है | रमेश बाबू चल-फिर पाने में असमर्थ है तथा उनको आने-जाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था | इसलिए उनके द्वारा जनता संवाद के दौरान ट्राईसाइकिल दिलाये जाने की मांग की गयी थी।
विधायक बेहड़ द्वारा उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण के द्वारा रमेश बाबू को ट्राईसाइकिल दिलाई गयी है।
बेहड़ ने कहा रमेश बाबू अब इस साइकिल के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकेंगे और अपने दैनिक दिनचर्या के काम स्वंय पूरे करने में समर्थवान हो सकेंगे. प्रार्थी रमेश बाबू द्वारा ट्राईसाइकिल मिलने के पश्चात् विधायक तिलक राज बेहड़ का आभार जताया गया
इस मौके पर नगर कांगेस अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,मेजर इसंह,ओम प्रकाश दुआ,जीवन जोशी,दलीप सिंह बिष्ट,पुष्पलता तिवारी,गुरचरण सिंह चन्नी,हेमलता नेगी,शिवकुमार कटियार,डिम्पल सिन,देवकीनंदन,भानू आदि लोग उपस्थित रहे।