अपराधनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

न्याय के लिए जगदीश पहुंचा जनसुनवाई में

सीएम हेल्पलाइन शिकायत उठाने के लिए अधिकारी ने बनाया दबाव

 

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

 

बंदड़ा तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश

भ्रष्टाचार की पोल खोलती आवास योजना। मनासा तहसील में जनपद अधिकारियों की मनमानी आई सामने शिकायत नहीं उठाने पर मिली धमकी फर्जी केस में फंसा दूंगा। ग्राम पंचायत बंदडा निवासी जगदीश पिता वगत राम गुर्जर ने सीएम हेल्पलाइन पर पंचायत द्वारा आवास नहीं मिलने पर 181 पर शिकायत दर्ज कर रखी जिस पर शिकायत उठाने के लिए जनपद पंचायत पीसीओ गोपाल गौड़ द्वारा दबाव बनाया गया और शिकायत उठाने के लिए बोला गया और अगर शिकायत नहीं उठाई गई तो तेरे (जगदीश) के खिलाफ अन्य किसी केस में एफआईआर करवा दूंगा या फिर किसी फर्जी केस में फंसा दूंगा ऐसा बोलकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत उठाने के लिए दबाव बनाया गया अब मजबूरन न्याय पाने के लिए जगदीश गुर्जर पहुंचा जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय के समक्ष । जहां माननीय कलेक्टर महोदय को आवेदन देखकर बताया गया कि मुझे आवास नहीं दिया गया और मुझ पर 181 की शिकायत उठाने के लिए दबाव बनाया गया अगर नहीं उठाई गई तो मुझे जान से मार दूंगा या अन्य केस में फंसा दूंगा। ऐसा पंचायत जनपद पीसीओ जगदीश गौड़ द्वारा जगदीश गुर्जर को बोला गया। समस्त जानकारी जगदीश गुर्जर द्वारा बताई गई। कि मैं जनपद पीसीओ गोपाल गौड़ द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई और मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई जिसका मैंने कलेक्टर महोदय के समक्ष अपनी पीड़ा सुनाई और गोपाल गॉड के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आवेदन दीया गया की गोपाल गोंड ने अपनी पद का दुरुपयोग किया है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। अगर कल से मेरे साथ कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार जनपद अधिकारी गोपाल गौड़ होगा। अब देखते हैं आगे क्या कार्रवाई होती हैं ।जबकि हमारे द्वारा समन्वयी अधिकारी गोपाल गौड़ से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जगदीश से हमारी बात हुई थी पर हमने ऐसा कुछ नहीं कहा। सिर्फ जगदीश से नम्रता पूर्वक निवेदन किया था कि आप अपनी शिकायत उठा लीजिए जब भी आवास आएगा हम आपसे संपर्क कर आपको आवास दे दिया जाएगा ।

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Ajimulla Khan

Beauro chif District Neemuch

Related Articles

Back to top button