उत्तर प्रदेशबस्तीस्वास्थ्य
सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*उम्मीद संस्था टी०आई० बस्ती*
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
बस्ती
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर ब्लॉक बनकटी के ग्राम नेवारी पर सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ Mr. मोहम्मद असलम (प्रधानाचार्य ), mr अभय शंकर शुक्ला प्रधान जी,भोला प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि, डॉ अनीता तिवारी , mr रोहित तिवारी एवं प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव*परियोजना प्रबंधक (उम्मीद टी आई) द्वारा फीता काट कर किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में उच्च जोखिम समूह व प्रवासियों का सामान्य जांच, दवा वितरण, टी बी, हेपटाइटिस, एचआईवी एड्स एवं यौन संचारित रोगों का परामर्श परीक्षण एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच व प्रचार प्रसार सामग्री, कंडोम की प्रदर्शनी व वितरण किया गया तथा विकास कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ द्वारा एचआईवी-एड्स की जागरूकता किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 120 व्यक्तियों का पंजीकरण, व्यक्तियों की हेपटाइटिस, 120 व्यक्तियों का टी बी जांच, 40 व्यक्तियों की सुगर, 15 लोगो को स्पुटम कप वितरण, 120 व्यक्तियों का HIV की स्कैनिंग एवं 130 परामर्श तथा 35 व्यक्तियों की यौन जनित रोग की परामर्श जांच एवं उपचार किया गया
जिसमे एक migrant फीमेल 01 रिएक्टिव पाए गये जिसे कन्फरमेटिव टेस्ट हेतू नजदीकी CHC बनकटी रेफर किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर में स्टॉफ , डॉ संतोष कुमार (नेत्र परीक्षण )आई. सी.टी. सी. काउन्सलर के रूप मे शिवांगी जी,एस टी आई काउंसलर प्रज्ञा पाण्डेय, एलटी mr. रोहित तिवारी जी, अन्नू मौर्या (cho ), किरण वर्मा (ए. एन. एम.) मिथिली (आशा संगिनी), इंद्रावती, वंदना शुक्ला ( आशा ),प्रीति (आंगनवाड़ी ), मालती एवं सावित्री, उम्मीद संस्था से परियोजना प्रबन्धक *प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव* , अलका मिश्रा, रवि कुमार, शिवाॅंगी शुक्ला, मधु मिश्रा, विनोद कुमार,धर्मेश कुमार , सफाईकर्मी, राकेश कुमार, राम जी ने अपना योगदान दिया।