उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

SSP बुलन्दशहर श्लोक कुमार व लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने लिया संज्ञान

डॉ संजय कुमार पांडे स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज से मोबाइल नंबर 7376 3261 75

*बिग ब्रेकिंग*

*SSP बुलन्दशहर श्लोक कुमार व लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने लिया संज्ञान*

*CO खुर्जा भास्कर मिश्रा व SO अरनिया के खिलाफ SSP जांच के आदेश दिए*

*SP क्राइम बुलन्दशहर को दी गई CO, इंस्पेक्टर की जांच- SSP*

*SSP श्लोक कुमार ने बताया इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

*यह था पूरा मामला* 👇🏻

थाना प्रभारी, CO ने गजब कांड किया था 12 की सगाई “15 की शादी” छुट्टी 17 से हुई

थाना अरनिया के दरोगा के घर में 12 नवंबर और 15 नवंबर के वैवाहिक कार्यक्रम थे दरोगा जी ने अपनी छुट्टी अप्लाई की छुट्टी 11 तारीख को थाना प्रभारी द्वारा सबमिट कर दी गई 15 तारीख को छुट्टी सीओ साहब द्वारा सबमिट की गई और 17 तारीख को छुट्टी स्वीकृत की गई !!

अब दुर्भाग्य देखिए थाना प्रभारी से CO तक छुट्टी जाने में 5 दिन का समय लग गया..

इन चार दिनों में दरोगा के घर के वैवाहिक कार्यक्रम के दोनों कार्यक्रम समाप्त हो गए

उसके बाद 17 तारीख को छुट्टी स्वीकृत हुई जब सभी कार्यक्रम समाप्त हो गए !!

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button