देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा *कपड़े की थैली मेरी सहेली* अभियान के अंतर्गत में कपड़े की थैली का वितरण किया गया
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा *कपड़े की थैली मेरी सहेली* अभियान के अंतर्गत में कपड़े की थैली का वितरण किया गया। बाड़मेर में आयोजित बाड़मेर बालोतरा जॉन सम्मेलन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 6 ओम प्रकाश बांठिया ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए योगदान करने एवं कपड़े की थैली का उपयोग करने के लिए जन चेतना के साथ कार्य करनेकी बात कहीं। पर्यावरण उप निदेशक जवाहरलाल हुंडिया द्वारा बालोतरा में तथा बाड़मेर में भी कपड़े की थैली का समारोह में वितरण किया गया ,इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपालाल जैन ,पूर्व जॉन चेयरमैन पारसमल भंडारी, पूर्व जॉन चेयरमैन गौतम चंद डूंगरवाल ,उपनिदेशक प्रमिला सालेचा, जॉन चेयरमैन पवन नाहटा ,बाड़मेर केंद्र अध्यक्ष बाबूलाल सकलेचा, सचिव गौतम बोथरा सहित बाड़मेर बालोतरा खंडप एवं वीरा केंद्र के सदस्यों ने कपड़े की थैली का उपयोग करने का विश्वास व्यक्त किया। जोन चेयरमैन पवन नाहटा ने बाड़मेर केंद्र को अपनी ओर से पांच अंब्रेला प्रदान करने की घोषणा की।