देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
जसोल- आचार्य श्री महाश्रमणजी के सूशिष्य मुनिश्री यशवन्त कुमार व मुनिश्री मोक्ष कुमार के सानिध्य मे स्थानीय पुराना ओसवाल भवन मे सुबह दस बजे कार्यक्रम आयोजित हुआ
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
जसोल- आचार्य श्री महाश्रमणजी के सूशिष्य मुनिश्री यशवन्त कुमार व मुनिश्री मोक्ष कुमार के सानिध्य मे स्थानीय पुराना ओसवाल भवन मे सुबह दस बजे कार्यक्रम आयोजित हुआ।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष भुपतराज कोठारी ने बताया कि सूरत मे दिनांक 8, 9 व 10 नवम्बर 2024 को अणुव्रत अधिवेशन मे जसोल से प्रतिनिधि अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मन्त्री सफरु खान, कोषाध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़, सदस्य महावीर चन्द सालेचा सहित चार सदस्यों ने भाग लिया। आचार्य श्री महाश्रमणजी के सानिध्य मे सूरत मे अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी का 75 वां अणुव्रत अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमे प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जसोल को अध्यक्षीय प्रोत्साहन किया गया। जिसमे जसोल अणुव्रत समिति को मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया गया। तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति के सभी सदस्यगणो प्रशंसा की। जसोल कार्यक्रम तेरापंथ सभा अध्यक्ष भुपतराज कोठारी, महासभा से गौतमचंद सालेचा, डुंगरचन्द सालेचा, माणकचन्द संखलेचा, पुष्पराज कोठारी, ईश्वरचंद भंसाली, मोतीलाल जीरावला , दीपचन्द ढेलड़ीया, सुखराज गोलेच्छा, सम्पतराज चोपड़ा, महावीरचंद ढेलड़ीया आदि सदस्यगण उपस्थित थे।