देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सिवाना में 25 दिसंबर को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए बालोतरा और पचपदरा में बैठक आयोजित
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
ऑल इंडिया सिवाना जैन ऑर्गनाइजेशन द्वारा 25 दिसंबर को सिवाना में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के बारे में बालोतरा, पचपदरा के संस्थानों को जानकारी प्रदान की गई। ओसवाल समाज भवन बालोतरा में ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सिवान जैन आर्गेनाइजेशन के सुरेश कानूनगो एवं दिनेश कानूनगो ने 25 दिसंबर को सिवाना में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बालोतरा पचपदरा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी युवक युवतियों के अग्रिम पंजीकरण हेतु अनुरोध किया । इस अवसर पर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए बालोतरा के ओसवाल समाज पूर्व मंत्री ओम बांठिया ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवक युवतियों परिचय सम्मेलन की आवश्यकता को दर्शाते हुए सिवाना जैन ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित हो रहे परिचय सम्मेलन के माध्यम से वर्तमान परिपेक्ष में महत्वपूर्ण आयोजन के साथ ही मातृभूमि से जुड़ने का एवं सिवान्ची की पट्टी में ही वैवाहिक संबंध बढ़ाने के अवसर प्राप्त होने की बात कही। इस अवसर पर सिवाना जैन आर्गेनाइजेशन की ओर से बालोतरा एवं पचपदरा क्षेत्र में संपर्क हेतु प्रचार सामग्री प्रदान की गई । बालोतरा से ओसवाल समाज एवं जैन नवयुवक
मंडल से भी ओसवाल समाज एवं जैन नवयुवक मंडल के माध्यम से संपर्क सूत्र से जोड़कर पंजीयन हेतु कार्य करने का निर्णय किया गया। बैठक में ओसवाल समाज के मंत्री महेन्द्र वैद ने आभार व्यक्त किया। जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पवन बाफना मीटिंग में बालोतरा के मूर्ति पूजक, स्थानकवासी, तेरापंथ संघ, विभिन्न युवक
परिषद के साथ , जैन संगठनों के पदाधिकारी , सदस्यों ने भाग लिया। और पचपदरा से भी ओसवाल समाज तथा पचपदरा के जैन नवयुवक मंडल को आमंत्रित किया गया बैठक में पचपदरा से उत्तम कांकरिया, अशोक चोपड़ा,बालोतरा से अरविंद सालेचा ओमप्रकाश हुडिया ,राजेश भवानी, संतोष मेहता , विक्रम वागरेचा एवं कल्पेश हुडिया सहित सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें तथा मीटिंग में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि हमारी नारी शक्ति को भी इसमें जोड़ा जाए ताकि उनके प्रयासों से भी अधिक से अधिक इस सम्मेलन की सफलता के लिए कार्य किया जा सके।