उत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़
वासुदेव शुक्ला को बनाया गया “जिला सचिव”
वासुदेव शुक्ला को बनाया गया “जिला सचिव” प्रयागराज यमुनापार जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज एवं यमुनापार जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष विनीत त्रिपाठी के नेतृत्व में नियुक्ति किया गया एवं संगठन के विस्तार हेतु चर्चा किया गया और आगामी चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को यमुनापार में सशक्त बनाने हेतु चर्चा किया गया जिला सचिव वासुदेव शुक्ला ने आश्वासन देते हुए कहा कि यमुनापार को नए अवसर मिले है कि एक साफ छवि के साथ पार्टी को मजबूत कर अच्छे कार्यकर्ताओं को मंच पर उतरा जाएगा जिससे राजनीति नहीं कार्यनीति का झलक दिखाई देगा ।