LIVE TVअपराधखैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

कृषि विभाग ने बीज भंडार में की कार्रवाई 21 दिन की बिक्री रोक

 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल, 18 अक्टूबर 2024: गुण नियंत्रण अभियानों के तहत श्रीमान संयुक्त निदेशक कृषि खैरथल तिजारा एवं सहायक निदेशक कृषि किशनगढ़ बास ने रावण स्थित राहुल खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया।

इस दौरान लगभग 120 किलोग्राम हाइब्रिड सरसों के बीज, जिनकी कीमत लगभग 120,000 रुपए थी, का अवलोकन किया गया। यह बीज पीसी लाइसेंस में बिना जुड़वाए कारोबार किया जा रहा था।

इस गंभीर उल्लंघन के कारण, संबंधित बिक्री पर 21 दिन की रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही करण प्रताप को नोटिस भी जारी किया गया है। अधिकारियों ने इस कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, ताकि कृषि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित की जा सके।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button