अलवरखेलब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

68वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

तिजारा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही छात्र -छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ अध्यापक जयसिंह सैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी ए बृजमोहन बरेनवाल रहे तथा अध्यक्षता अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पदम भूषण गुप्ता, नरोत्तम दास सोनी, सुभाष सैनी, विनोद मेघवाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम संयोजक प्रधनाचार्य लालसिंह पालीवाल ने अपने उदबोधन में सभी निर्णायकों को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया सहसंयोजक कमलेश यादव एवं मुख्य निर्णायक सुरेश चंद सैनी के अनुसार छात्रा के 17आयु वर्ग में तृतीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा, द्वितीय रा. उ. मा. वि. मंढा तथा प्रथम ऑलसेंट स्कूल गैलपुर रही जिसकी छात्रा सानिया को मैन ऑफ़ मैच का पुरुस्कार भी दिया गया. 19आयु वर्ग छात्रा में तृतीय रा. उ. मा. वि. तिजारा,द्वितीय रा. बालिका उ. मा. वि. तिजारा तथा प्रथम स्थान रा. उ. मा. वि. किथुर ने प्राप्त किया जिसकी छात्रा प्रिया को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया। 17 आयु वर्ग छात्र में तृतीय सेठ एम आर जयपुरिया भिवाड़ी, द्वितीय रा. उ. मा. वि. तिजारा व प्रथम सेठ गोपाल दास विद्यालय खैरथल रही जिसके छात्र ऑनिक सैनी को मैन ऑफ़ दा मैच से सम्मानित किया गया। 19 आयु वर्ग छात्र में तृतीय सूरज स्कूल टपूकड़ा,द्वितीय भारती विद्या मन्दिर जगमल्हेड़ी तथा प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च मा. विद्यालय तिजारा की टीम रही जिसके छात्र सूरज सिंह को मैन ऑफ़ दा मैच का पदक देकर सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ग में 20 -20 खिलाड़ियों का चयन जिला टीम के लिए किया गया है जिनको प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना होगा अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह ने प्रतियोगिता के सुन्दर आयोजन के लिए समस्त विद्यालय स्टॉफ को बधाई दी, भामाशाहों का आभार व्यक्त किया एन एस एस के छात्रों के सेवा भाव की विशेष सराहना की प्रभारी डा. भारती पाल को इसके लिए धन्यवाद कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पवन कुमार ने किया इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रेखा यादव, अति. प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार सुनीता जैन, लछमी चिटकारा, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र यादव, मोनिका, मनीषा कुमारी, खगेश राजावत, यश कुमार, हीरालाल पटेल, नरेश यादव,आदि उपस्थित रहे

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button