LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
फर्जी आईडी पेश कर वाहन ट्रक पर लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने फर्जी आईडी पेश कर वाहन ट्रक पर लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी नासिर व रसीद को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि प्रकरण हाजा में अनुसंधान किया जाकर दीगर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये जाकर पूर्व में आरोपी आबिद पुत्र इब्राहिम जाति मेव उम्र 31 साल निवासी खरखडी थाना चौपानकी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात वांछित आरोपियान नासिर पुत्र रसीद जाति मेव उम्र 24 साल निवासी खरखड़ी थाना चौपानकी जिला अलवर व रसीद पुत्र मुनीरा जाति मेव उम्र 54 साल निवासी खरखड़ी थाना चौपानकी जिला अलवर की गिरफ्तारी हेतु उनके मशकन पर तलाश की गई। जिसको पकड़ कर तफ्तीश व पूछताछ कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।