ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला फरार आरोपी तौफिक उर्फ तुफ्फी को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी तौफीक उर्फ तुफ्फी पुत्र शरीफ जाति कुरैसी उम्र 25 साल निवासी इस्लाम नगर काँलोनी वार्ड नम्बर 15 झिर रोड फिरोजपुर थाना फिरका फिरोजपुर हरि० को पलवल हरि0 से पकड कर अनुसंधान अधिकारी सुरेशचन्द पु०नि० यातयात भिवाडी को सुपुर्द किया गया। आरोपी से तफतीश व पूछताछ कर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया।