LIVE TVअलवरब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

यादव समाज भिवाड़ी ने कनिष्क यादव को किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान 

 

यादव समाज भिवाड़ी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव (यादव फोटो स्टेट, भिवाड़ी) के सुपौत्र कनिष्क यादव पुत्र नवीन यादव निवासी खिजूरीवास (भिवाड़ी) ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में 10-11 वर्ष आयुवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर घर- परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। ये चैम्पियनशिप हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में दिनांक 3-5 जून 2023 को आयोजित हुई थी। कनिष्क यादव मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में कक्षा 6 का छात्र है।कनिष्क यादव पहले भी चण्डीगढ़ और जयपुर में आयोजित प्रतियोगिताओं में रजत पदक जीत चुका है ।

इस उपलक्ष में यादव समाज भिवाड़ी द्वारा कनिष्क यादव के घर पहुंच कर मेघावी बच्चे को मनोबल बढ़ाने हेतु गुलदस्ता भेटकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजवीर यादव, महासचिव सुभाष यादव, पूर्व अध्यक्ष रघुवीर यादव, उपाध्यक्ष अजीत यादव, बी. डी. यादव, आर.पी. यादव, सचिव सोमदत्त यादव सुरेंद्र यादव, महिपाल यादव, अमित यादव, पार्षद राजेश यादव, गजराज यादव, रामफल यादव, इंद्रजीत यादव, अंकुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button