LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़स्वास्थ्यहरियाणा
मौहल्ला मिश्रवाडा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे
नगर परिषद के सफाई अधिकारी तुरंत संज्ञान ले अन्यथा फैल सकती है महामारी
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल टुडे न्यूज़*
*मौहल्ला मिश्रवाडा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे। नगर परिषद के सफाई अधिकारी तुरंत संज्ञान ले अन्यथा फैल सकती है महामारी*
मौहल्ला मिश्रवाडा में कांचा वाला मंदिर के पास में कई दिन से सफाई न होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। नालियां गंदगी से भर गई है। इससे मौहल्ले में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
*नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन एवं अधिकारीगणों से अनुरोध हैं कि मौहल्ला मिश्रवाड़ा में कांच वाला मंदिर के आसपास की सफाई तुरंत कराने का कष्ट करें। अन्यथा हालात और भी बद्तर हो सकते हैं। कृपया संज्ञान ले।*