LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
खिदरपुर गोधान रोड के ऊपर बाबा मोहन राम मंदिर पहाड़ी के पीछे 23 24 साल के युवक का शव पड़ा मिला

(रिपोर्टर मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान)
आज दिनांक 25-11-2022 को खिदरपुर गोधान रोड के ऊपर बाबा मोहन राम मंदिर पहाड़ी के पीछे 23 24 साल का युवक का शव पड़ा मिला युवक की पहचान हो गई है वह जींद हरियाणा का रहने वाला है मृतक शादीशुदा है उसके दो बच्चे हैं वह घर से 3 दिन गायब था मृतक ने नीले रंग का जूता नीले रंग की जींस वह लाल रंग की शर्ट पहन रखी है पीछे पीठ पर चोट सर में चोट मुंह से काले रंग खून बह रहा है मृतक की सूचना मिलते ही फेश 3rd थानाधिकारी कुशाल सिंह DSP सुरजीत शंकर व ASP विपिन शर्मा व श्रीमान भिवाड़ी SP शानतनु कुमार मौके पर पहुंचे हत्या की आशंका जताई जा रही है भिवाड़ी पुलिस गहनता से जांच में लगी हुई है। मृतक का नाम रवि S/O जयवीर

Subscribe to my channel


