ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि उपज मंडी गुना में मक्का उपज की अप्रत्याशित आवक

सभी उपजों के तुलना में मक्का का सर्वाधिक आवक गत वर्ष की तुलना में 191 प्रतिशत वृद्धि

ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिया

गुना  । कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन एवं भारसाधक अधिकारी श्री वीरेन्द्र बघेल के निर्देशन में कृषि उपज मण्डी समिति गुना का संचालन बेहतर एवं उत्कृष्ट तरीके से किया जा रहा है। मण्डी प्रांगण में पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रेक्टर-ट्रॉलियां व्यवस्थित लगाई जा रही हैं। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य एवं बेहतर भाव मिलने के कारण विदिशा, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले के कृषक भी अपनी उपज मक्का बेचने मण्डी समिति गुना ला रहे हैं। जिसका परिणाम है कि गत वर्ष की तुलना में लगातार प्रतिमाह आय-आवक में वृद्धि हो रही है। जिसका विवरण निम्नानुसार है :-

  1. कृषि उपज मण्डी समिति गुना में बेहतर व उत्कृष्ट क्रियान्वयन व्यवस्था से आवक में वृद्धि दर्ज की गई। गत वर्ष माह अप्रैल 2021 से 09 नवम्बर 2021 तक आवक 1564814 क्विंटल की तुलना में इस वर्ष माह अप्रैल 2022 से 09 नवम्बर 2022 तक 2880489 क्विंटल आवक दर्ज की गई, जो कि गत वर्ष की तुलना में 84.08 प्रतिशत अधिक है। साथ ही गत वर्ष माह अप्रैल 2021 से 10 नवंबर 2021 तक उपज मक्का की आवक 142695 क्विंटल की तुलना में इस वर्ष माह अप्रैल 2022 से 10 नवंबर 2022 तक उपज मक्का की आवक 415562 क्विंटल है। जो कि गत वर्ष की तुलना में 191.22 प्रतिशत अधिक है एवं माह नवम्बर 2022 में अधिकतम 55246 क्विंटल की दैनिक आवक दर्ज की गई है।
    इसी प्रकार गत वर्ष माह अप्रैल 2021 से 09 नवम्बर 2021 तक आय 85404599/- रूपये की तुलना में इस वर्ष माह अप्रैल 2022 से 09 नवम्बर 2022 तक आय 158998065/- रूपये दर्ज की गई, जो कि गत वर्ष की तुलना में 86.17 प्रतिशत अधिक है।
Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button