आम आदमी पार्टी यूथ विंग की हुई बैठक*

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष शुभ पांडेय का हरदोई मेंआमआदमी के संगठान ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया
आम आदमी पार्टीअध्यक्ष श्री विनोद कुमार सत्या के साथ मिलकरअध्यक्षता में हुई संगठन निर्माण सम्बन्धी बैठक में शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में यूथ विंग प्रदेश सचिव श्री उत्तम मिश्र जी के द्वारा समस्त कार्यकारी पहलुओं पर विचार विमर्श किया और संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज को जोड़ने की मुहिम का संकल्प लिया । विनोद कुमार सत्या जी ने आने वाले समय में संगठन को और मजबूत करने का बादा किया है। इसी बीच सभी पदाधिकारियों,युवा साथियों के माध्यम से जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील व संगठन को बढ़ाने व मजबूत की। चर्जा हुई
इसमे सम्मिलित पदाधिकारी व सदस्य ज़िलाअध्यक्ष विनोद कुमार सत्या
जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार
उपजिला मीडिया प्रभारी स्यामू राजपूत तहसील उपाध्यक्ष महेंद्रपाल तहसील मंत्री सुदेश कुमार गौतम ,प्रेमचंद गौतम ,गोविंद आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।