LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
बस्ती में कंबल वितरण कार्यक्रम

ब्यूरो प्रमुख डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर
वुमन पावर सोसाइटी की स्टेट प्रेसिडेंट अर्चना सक्सेना जी के निर्देशानुसार और जिला अध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में आज पवन पुरी कच्ची बस्ती में ममता सिंह के ससुर स्वर्गीय राजेश जी के जन्मदिन के उपलक्ष में ममता जी ने कंबल वितरित किए समय समय पर संस्था इस तरह के क्रायकर्म करती रहती है संस्था में किसी का भी जन्मदिन या किसी भी प्रकार का कोई अवसर होता है तो इसी तरह से बस्ती में जाकर खुशियों को संजोया जाता है हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि अपनी खुशी को इन सभी के साथ व्यक्त किया जाए ताकि समाज कल्याण में हमारा योगदान संपूर्ण रूप से बना रहे और इनसे हमारा प्रयास भी सफल होता रहे इस कार्यक्रम में अर्चना सक्सेना जी विजय मुंगिया ममता सिंह अमित मित्तल विजय स्वामी गणेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे