12 नवंबर को मनेगा मानस भवन में श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम होगी विशाल भजन संध्या

जिला ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिया
गुना। श्री हरिकृपा श्याम सेवा मित्र मंडल गुना के पावन सानिध्य में सातवा श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव आयोजन होगा जिसमें खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार छप्पन भोग एवं विशाल भजन संध्या जिसमें श्री संतोष जी व्यास भजन गायक रींगस खाटू श्याम जी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
वैशाली रायकबार भजन गायका भोपाल जी टीवी सोनी टीवी फेम लखदातार म्यूजिकल ग्रुप मक्सी दरबार सेवा कोटा राजिस्थान से होगा श्री हरि कृपा श्याम सेवा मित्र मंडल ने गुना नगर एवं आसपास के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं को आमंत्रित किया है कृपया श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधार कर प्यारे प्यारे भजनों का आनंद लें और अपने जीवन को सफल बनाएं
स्थान मानस भवन गुना
समय शाम 07 बजे से हरि इच्छा तक
कार्यक्रम आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम आपकी सेवा में श्री हरि कृपा श्याम सेवा मित्र मंडल