ब्रेकिंग न्यूज़
*भूकंप के आए उत्तर भारत में झटके*

फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
*बिग ब्रेकिंग*
*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव से*
*भूकंप के आए उत्तर भारत में झटके*
लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर, कई उत्तर प्रदेश क्षेत्रों में डगमगाए धरती लोग निकले अपने अपने घरों से बाहर इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे का बताया जा रहा है, 6 नवंबर को भी उत्तराखंड, उत्तरकाशी टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता, 7,5, मापी गई है, रात 1.57 बजे तेज़ झटके लगने से गहरी नींद में सोते लोग घबरा कर घरो से बाहर निकले पूरे उत्तर भारत मे आए भूकंप के झटके
Subscribe to my channel


