ब्रेकिंग न्यूज़
बीनागंज के पास गुना और उज्जैन के एमआर की सड़क हादसे में मौत

जिला ब्यूरो विकास अन्नोटिया
गुना। जिले के चाचौड़ा थाना अंतर्गत बीनागंज चौकी के क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई इसमें एक व्यक्ति गुना निवासी बताया जाता है।
गुना में सड़क हादसे में दो एमआर की मौत हो गई। हादसा बीनागंज इलाके में हुआ। घटना सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। दोनों गुना से फील्ड विजिट पर जा रहे थे। बीनागंज के पास मोइखेजरा के पास यह घटना हुई। किसी वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में से एक गुना निवासी विकास जो भी फाइजर कंपनी में एमआर थे और उज्जैन में मैनेजर का काम देख रहे थे और दूसरा व्यक्ति उज्जैन का निवासी बताया जा रहा है।