मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के तहत दिनांक 4.11 .2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुसुदनगढ़ में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने, कृत्रिम अंग एवं उपकरण चिन्हांकन एवं रोजगार से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 लोग उपस्थित हुए जिसमें 200 दिव्यांगजनोंं का पंजीयन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिसमे 6 वर्ष से 14 वर्ष के 80 छात्रों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। 10 ट्राइसाइकिल तथा 05 वेशाखी हेतु चिन्हाकन किया गया। इस दौरान मेडिकल बोर्ड गुना से डॉ आकांक्षा पांडे,डॉ एल एन धाकड, डॉ विजय सागरिया, डॉ आर एस भाटी, डॉक्टर योगेश द्विवेदी, डॉ रितेश कांशल,डॉ अशोक अहिरवार, डॉ दीपचंद्र सैनी, श्री महेंद्र सिंह जाटव रामकृष्ण यादव, बालचंद रजक मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अब्दुल सगीर, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री रामवीर सिंह धाकड़, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री विकास दोहरे एवम नगर पालिका स्टाफ उपस्थित हुए।