
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
*गौसगंज – हरदोई*- विकास खंड कछौना क्षेत्र के ग्राम सभा गौसगंज में साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को दर्जनों किसान डीएपी खाद की एक एक बोरी पाने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए,वहीं केंद्र पर खाद का स्टाक कम होने कारण क्षेत्र के दर्जनों किसान खाली हांथ वापस चले गए।साधन सहकारी समिति गौसगंज पर मंगलवार सुबह से दर्जनों किसान खाद लेने के लिए पहुच गए।जिसके बाद किसानों को आधार कार्ड जमा करने के लिए घंटो लाइन में लगना पडा।जिससे केंद्र पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा ।तमाम किसान हाथों में पैसे और आधार कार्ड लिए हुए,एक एक दो दो बोरी खाद पाने के लिए जददोजहद करते दिखाई दिए।किसानों ने बताया की सुबह से ही आधार कार्ड व पैसे लेकर खाद के लिए भटक रहे हैं।शाम हो गई लेकिन खाद नही मिल पाई इसी प्रकार क्षेत्र के करीब चार पांच दर्जन किसान खाद लिए बगैर ही वापस हो गए आखिर जिम्मेदार कौन है।