संडीला कोतवाली के पुलिस बल एकता के लिए लगाई दौड़, ली शपथ

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
संडीला हरदोई कदम से मिलाकर चलते कदम…। झलकती देशभक्ति-देशप्रेम की भावना…। एकता और अखंडता की भावना के साथ स्वयं के समर्पण का भाव…। सड़कों पर उमड़ता अवाम का हुजूम…। साथ चलते, साथ दौड़ते…शपथ लेकर समर्पण का संदेश देते…।
कुछ इस तरह का नजारा था सोमवार को कोतवाली संडीला का। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कोतवाल डीके सिंह के साथ संडीला पुलिस बल सुबह दौड़ लगाकर एकता रखने के लिए प्रेरित किया। एकता के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा और कदम से मिलाकर सबने दौड़ लगाई। एकता के लिए लगाई जा रही दौड़ नगर के प्रमुख मार्गो पर होकर कोतवाली पहुंची। दौड़ के बाद कोतवाल डीके सिंह ने सभी ने शपथ दिलाई कि ‘मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं