पचदेवरा क्षेत्र में लव जिहाद का मामला आया सामने 7 दिन बीत ने के बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमतारा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें लड़की नाबालिक 15 साल की है लड़की डान्सिंग का काम करती है रात में प्रोग्राम बजाकर अपने परिवार का पेट पालती हैं इसी बीच एक प्रोग्राम ग्राम खाईखेड़ा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर में प्रोग्राम कर रही थी इसी बीच एक मुस्लिम समुदाय के लड़के लड़की को बहलाना फुसलाना शुरू कर दिया और उसके ऊपर पैसे उलाना शुरू कर दिया प्रोग्राम खत्म होने के बाद रास्ते में लड़की को चाय पिलाई उसके बाद लड़की अपने परिजनों के साथ अपने घर आमतारा थाना पचदेवरा आई दिनांक 22 10 2022 की रात की घटना है लड़की के परिजनों ने 4 लोगों पर लड़की को बहला-फुसलाकर ग्राम कोला थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के खिलाफ भगा ले जाने का आरोप लगाया है जबकि मामला दो समुदाय का है घटना की जानकारी सुबह 23 10 2022 को पचदेवरा पुलिस को दी गई पचदेवरा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले लड़कों के गांव कोला थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर जाकर देखा वहां लड़की लड़के नहीं थे लड़के की मां ने आश्वासन दिया था कि लड़की आपको दो-तीन दिन बाद मिल जाएगी धीरे-धीरे 6–7 दिन बीत गए लड़की का पता नहीं चला अचानक सातवें दिन लड़की का फोन घर पर 30-40 बार आया लेकिन कोई बात नहीं हो सकी उस नंबर को पचदेवरा थाना अध्यक्ष को बताया गया वह नंबर की कॉल ट्रेसिंग दिल्ली बताई जा रही है फिलहाल पचदेवरा पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं आए दिन लड़कियों के साथ खिलवाड़ किया जाता है ऐसी ही घटना लखीमपुर में बहुत बड़ी हुई है फिलहाल देखना यह है कि पचदेवरा पुलिस आगे कार्रवाई क्या करते हैं लड़की के परिजनों को न्याय मिल पाता है या नहीं