ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदो में बियार जाति को परिवर्तित करके भर/राजभर बनाया-

राम सु दिन, ब्यूरो चीफ ,सोनभद्र

लखनऊ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को सौपा ज्ञापन

 

क्या उत्तर प्रदेश में जाति परिवर्तित का खेल चल रहा है,क्या राजभर बियार एकीकरण जातिय प्रतिनिधि सम्मेलन कर- करके कराया जा रहा है,ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदो बलिया,गाजीपुर,वाराणसी,मीरजापुर,देवरिया,मऊ,चन्दौली में बियार जाति के लोग अपने को वर्तमान में राजभर बताने के साथ ही राजभर जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी लाभ ले रहे हैं|

यह आरोप अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय सचिव एवं भाजपा नेता रामप्रवेश बियार ने आज 28 अक्टूबर 2022 को लखनऊ भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी से मिलकर राजभर बियार प्रतिनिधि सम्मेलन करने वाले प्रमुख राजभर समुदाय और बियार समुदाय के नेताओं द्वारा 1970 से ही अपने निजी राजनैतिक स्वार्थ में समय-समय पर राजभर बियार महासम्मेलन करते रहते हैं जिससे दोनों समुदाय गुमराह होता यहा है|

वर्तमान मे राष्ट्रीय राजभर बियार महासंघ

और

राजभर बियार एकता महासमिति जैसा

संगठन पोस्टर बना कर उसके तत्वाधान में सम्मेलन करके अशिक्षित बियार जाति के लोगों को राजभर की उपजाति बताने,भर बिलार एक है,हम सुहलदेव के वंशज बताकर पुत्र बताते है,पोस्टर लगाकर प्रचार करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए फर्जीवाडा रोकने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से बियार जाति एवं भर/ राजभर जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र आवदेन करते समय वर्ष 1356 एवं 1359 फसली खतौनी प्रमाणित साक्ष्य,जिनमें पूर्वजो के नाम जाति अंकित हो तभी जारी किया जाय|

जारी किए गए फर्जी जाति प्रमाण प्रमाण पत्र जांच कराकर जाति परिवर्तन करने वाले एवं सरकारी कर्मचारी/ अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाय

और भविष्य में राजभर बियार एकीकरण महासमितियों का सम्मेलन न हो जिससे राजभर जाति व बियार जाति दोनों समुदाय में भ्रम उत्पन्न हो

जिससे सम्प्रदायिक तनाव कर माहौल खराब हो|

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button