
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
हरदोई पाली थाना क्षेत्र के ग्राम ज्यूरा के मजरा निजमाखेड़ा निवासी राकेश की ससुराल शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर के ग्राम नौसार में है। भैयादूज पर वह बाइक से पत्नी श्रीमती(38) को लेकर ससुराल गया था। शुक्रवार घर वापस आते समय कटरा बिल्हौर हाइवे पर धर्मवीर के ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में श्रीमती गंभीर रूप से घायल हो गई। आननफानन राहगीरों की मदद से श्रीमती को फरुखाबाद के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के अपने पीछे तीन लड़की और दो लड़के छोड़ गई है।