
नेत्र रोग लगा निशुल्क शिविर
जिला ब्यूरो विकास अन्नोटिया
गुना दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर लायंस नेत्र चिकित्सालय श्री ऋषि भार्गव श्री दीपक जादौन द्वारा
एवं सेवा भारती के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125से अधिक रोगियों की आंखों की जांच की गई। एवं मोतियाबिंद के लिए 25 रोगियों को चिन्हित किया गया एवं उन्हें लायंस नेत्र चिकित्सालय रेफर किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी एवं स्टाफ में श्रीमती निधि श्रीवास्तव श्रीमती कविता धाकड़ श्रीमती उमा ठाकुर ,सुमिता सिकरवार श्रीमती रेखा शर्मा श्रीमती मीना शर्मा श्री सौरभ रघुवंशी श्री दीपक नाखरे मेहरबान अहिरवार आदि स्टाफ उपस्थित रहा।