*नशे में सवार कार चालक ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर रिक्शा चालक समेत अन्य कई सवारियो को लगी चोट*

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
*जनपद हरदोई:* मामला जनपद हरदोई के शहर कोतवाली के अंतर्गत बिलग्राम रोड पर स्थित कसरावां पेट्रोल पंप के पास नशे की हालत में कार चालक युवक ने आउटसाइड में मारी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार्कर मौके से हुआ फरार टक्कर लगने के दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर सहित रिक्शे में बैठी कई सवारियों को आई चोट आनन-फानन में मौके पर स्थित लोगों ने पीआरबी 112 तथा 108 एंबुलेंस को मामले को अवगत कराया वही मौके पर लोगों ने बताया कि नशे की हालत में चला रहे हैं कार चालक ने अपनी साइड छोड़कर दूसरी साइड में आकर रिक्शे में मारी जोरदार टक्कर वही मौके पर रिक्शा चालक ने अपना नाम सत्यपाल पुत्र बाबूराम निवासी राधानगर हरदोई तथा रिक्शा में बैठी सवारियों ने बताया कि मैं अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गई थी जानकारी के मुताबिक रिक्शे में बैठी सवारियों ने अपना पता थाना सुरसा के अंतर्गत ग्राम बिराहिमपुर मलियामांऊ सेंटर बताया है रिक्शे में बैठी कई सवारियों के पैर तथा कमर व अन्य कई जगह पर काफी चोट आई है वही मौके पर फर्दापुर चौकी पर स्थित मामले का पूरा जायजा लिया जिसमें कार का नंबर UP30AN2220 तथा गाड़ी मालिक का नाम आनंद कुमार अग्निहोत्री बताया जा रहा फर्दापुर चौकी पर तैनात सिपाहियों द्वारा दोनों बहनों को कब्जे में लेकर तथा जख्मी लोगों को एंबुलेंस पर बैठा कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया