LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्य विकास अधिकारी ने कोथावां में विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

ब्लाक सभागार में मौजूद सचिव प्रधानों संग की बैठक।

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार

मुख्य विकास अधिकारी ने कोथावां में विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

ब्लाक सभागार में मौजूद सचिव प्रधानों संग की बैठक।

बेनीगंज(हरदोई)- सी0डी0ओ0 आकांक्षा राना ने शनिवार को अपने निर्धारित समय से विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत थानगांव में एच0सी0एल0 द्वारा लगाए गए सोलर प्लांट जिससे लगभग 190 गांव जुड़े हुए हैं, जो लाभान्वित हो रहे हैं।जिसका औचक निरीक्षण किया।साथ ही घर घर जाकर सिलाई सेंटरों पर उपस्थित महिलाओं से बात की। तत्पश्चात ग्राम पंचायत बहादुरपुर में बने मिनी स्टेडियम पहुंच कर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहायक विकास अधिकारी अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक सभागार में पहुंची सी0डी0ओ0 ने पंचायत सचिव के कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वी0डी0ओ0 पंकज यादव एवं ए0डी0ओ0 पंचायत अमर सिंह से उनका रंग रोगन कराए जाने सहित जल्द व्यवस्थित करने की बात कही।उन्होंने कहा आप लोग कैसे बैठकर यहां कार्य करते हैं, जब बैठने की व्यवस्था ही ठीक नहीं है तो फिर आगे विकास कार्य कैसे हो पाएंगे।पंचायत सचिवों व प्रधानों के कामकाज करने की प्रगति देखते हुए उपस्थित सचिवों एवं प्रधानों से उनकी समस्याओं को सुना।ग्राम पंचायत कल्ल्हेपुर में हुए वृक्षारोपण एवं विकास कार्यों पर चर्चा की वहीं कोरोकला में वृद्धावस्था पेंशन के तहत आधार का जल्द प्रमाणीकरण कराया जाना अनिवार्यता के लिए कहा।तत्पश्चात ग्राम पंचायत काकूपुर, अटवा, हरपालपुर सहित ब्लाक की 18 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य नहीं हो रहा है। जिसे जल्द शुरू कराएं जाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक में डिले पेमेंट 23_24 परसेंट है। उसे कम करना है।वृक्षारोपण के अंतर्गत अब तक लगवाए गए पौधों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय-समय पर पानी आदि देते रहना है। पंचायतों में केयरटेकरों के भुगतान की बड़ी समस्या सामने आई है, जिसकी शिकायत अब नहीं आनी चाहिए। बिना प्रस्ताव के किसी को निकाल देना ठीक नहीं है। सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है।ग्राम पंचायत शिवपुरी प्रधान अतुल सिंह ने खेलकूद मैदान को लेकर मौखिक शिकायत की जिस पर उन्होंने कहा कि हम जल्द जांच कराएंगे। वही अधूरे पंचायत भवन को संचालित कराने को लेकर नई आईडी जनरेट कराई जाएगी और 15 दिन में पैसा भी जारी किया जाएगा।ग्राम पंचायत जनिगांव पंचायत सचिव व प्रधान के अनुसार मिनी स्टेडियम बनाए जाने की आवश्यकता पर कहा कि बनाइए यह तो खुशी की बात है।काकूपुर ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय की स्वयं सहायता समूह सद्स्य केयर टेकर सबिता देवी ने प्रधान राम प्रताप पर बीते कई माह का मानदेय ना देने का करोप लगाते हुए सीडीओ को लिखित शिकायत देनी चाही तो आवास बाबू अनिल कुमार ने पीड़िता को हाथों हांथ लिया और मानदेय खाते में भेज दिए जाने की बात कहते हुए मामले को रफा दफा किया।साथ ही सीडीओ ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को देख कर गदगद दिखीं।निरीक्षण के दौरान बीडीओ पंकज यादव,एडीओ पंचायत अमर सिंह, एपीओ आलोक अस्थाना, एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार यादव, सहित ब्लॉक के तमाम ग्राम प्रधान व संबंधित सचिव मौजूद रहे।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button