टप्पेबाजो ने रोडवेज बस में महिला के डेढ़ लाख रुपयों के जेवर किये पार

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
बिलग्राम, हरदोई। हरदोई से कन्नौज जा रही बस में बैठे दो यात्रियों का टप्पेबाजों ने पर्स से डेढ लाख का जेवर निकाल लिया जब यात्रियों ने अपनी पर्स का चैन खुला देखी तो चौंक गए और सामान देखा तो पर्स से जेवर गायब थे जिसकी जानकारी यात्रियों ने कन्नौज डिपो के परिचालक को दी। परिचालक ने बिलग्राम पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिलग्राम पुलिस ने यात्रियों की तलाशी ली जिसमे कुछ बरामद नहीं हुआ।
नीतू देवी ने बताया की मैं अपने पति विनय के साथ हरदोई बस स्टेशन से कन्नौज डिपो पर बैठ कर कन्नौज जा रही थी तभी एक औरत और दो आदमी हमारी पीछे वाली सीट पर बैठे और कुछ देर बाद उतर गए बस में काफी भीड़ होने के कारण हम पर्स पर ध्यान नहीं दे पाए कुछ देर बाद मेरी पर्स पर नजर गई तो देखा की पर्स की चैन खुली है, पर्स से एक पैंडल और एक चैन गायब थी। कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया और कहा आप लोग घर जाएं चिंता ना करें उचित कार्रवाई की जाएगी