एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया बैठक

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोहरैया मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर एक बैठक किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री अशोक यादव मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आगामी एमएलसी स्नातक चुनाव बहुत नजदीक है। इस चुनाव को लेकर के भारतीय जनता पार्टी बहुत ही सक्रिय है। इस चुनाव में स्नातक किए हुए व्यक्तियों को मतदाता बनाना हमारी प्राथमिकता है। पार्टी का या दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है कि पार्टी के संगठन से जो लोग जुड़े हुए हैं वह लोग अधिक से अधिक स्नातक मतदाता बनाने का कार्य करें। इस चुनाव को लेकर आज एक बैठक की गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक चुनाव को संजीदा से लड़ना जानती है।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री सच्चिदानंद निगम द्वारा किया गया। तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप राय ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा राजू प्रसाद राणा, प्रसिद्ध नारायण पांडे, प्रमोद सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, धर्मपाल पाल, सुनील गौड़, संदीप सिंह, ओंकार राय, जगदंबा राय, लालमन गुप्ता, व्यास मुनि चौबे, संतोष पाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।