
राम दयाल भाटी
ब्यूरो चीफ
बीकानेर
माननीय संसदीय कार्य मंत्री, संसद श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सीमा पर तैनात जवानों से बीकानेर बीएसएफ मुख्यलाय में की मुलाकात, दी दिवाली की शुभकामनाएं । इस कार्यकर्म के अवसर पर श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी , बीएसएफ बीकानेर, अधिकारी गण और अधिनस्त अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित रहे।
श्री अर्जुनराम मेघवाल ने जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और भिन्न भिन्न प्रांतों से आए जवानों से मुखबिर हुए और उनकी देश सेवा के लिए हौसला अफजाई किया । देश के लिए जीना और देश के लिए मरना जवानों का प्रथम कर्तव्य है। साथ ही सीमा पर महिला जवानों को उनकी तैनाती पर बधाई दी । मेघवाल ने कहा कि मुझे सांचू सीमा दर्शन के दौरान यह विश्वास हुआ की बीकानेर सेक्टर भारत का सबसे बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य कर रहा है। इसके लिए राठौर जी को अभिनंदन कर रहा हू और इनका हर कार्य सराहनीय और काबिले तारीफ है। उन्होने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इको फ्रेंडली सिस्टम को भी नागरिकगण अपना रहे हैं और देश के प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सैन्य क्षेत्र में भी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ताकि हम बाहर से कुछ भी आयात ना करें, देश किसी के क्षेत्र में निर्भर ना रहे । सीमा प्रहरी के बदौलत पूरा देश दीपावली का पर्व सुख शांति से मना रहा है तथा देश का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित है। अंत में उन्होंने सीमा सुरक्षा बल को इस अवसर पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया।
श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने मंत्री जी का आभार करते हुए उन्होंने कहा कि इस दीपावली पर्व आप हमारे साथ रहना हमारे लिए सौभाग्य की बात है । राठौर ने बताया कि बीएसएफ में जवानों को बहुत कम छुट्टियां मिलती हैं इसीलिए वे अपने साथियों के साथ यहां दिवाली का उल्लास पर मना रहे हैं उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर भी बीएसएफ जवानों द्वारा दिवाली का त्योहार उल्लास और प्रेम से मनाया जा रहा है इसी के साथ ही आज सीमा पार के जवानों को भी दिवाली की मिठाई भेजी गई है।