
राम दयाल भाटी
ब्यूरो चीफ
बीकानेर
प्रेस विज्ञप्ति
आज नोखा के शहीद स्मारक पर अमर शहीद जगदीश बिश्नोई के मूर्ति के आगे भाजपा युवा मोर्चा ने दीप जलाकर एक दीपक शहीदों के नाम और स्वदेशी सामान के चलन को रोकने के लिए लोकल फॉर वोकल के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही जगदीश विश्नोई की मूर्ति के आगे दीप जलाए गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम निरंजन जोशी ने बताया की भारत देश जवानों की वजह से ही देश के आंतरिक तौर पर हर्षोल्लास और धूमधाम से इस दीपावली का त्यौहार को मना रहे हैं । क्योंकि देश के आंतरिक तौर पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था और बाहरी तौर पर हो रहे हमलों से हम सभी को बचाने के लिए सेना का हम सब पर बहुत बड़ा विश्वास है ।
जिसकी वजह से हम सभी खुशी से दीपावली पर्व मना रहे हैं। इस मौके पर शहीद जगदीश बिश्नोई के भाई रामनिवास विश्नोई, मंडल महामंत्री सांवरमल विश्नोई, मंडल मंत्री देवकिशन पंडित साथ ही लोकल फोर वोकल के लिए स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक लोकेश पंचारिया, करण कठातला, मनीष भादू, हर्ष तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए साथ ही मंडल अध्यक्ष ने सभी को शुभ दीपावली की अग्रिम हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा भगवान श्रीराम से अरदास की की सभी की होली शुभ और मंगलमय हो। साथ सभी से ये निवेदन किया कि सभी को दीपावली अच्छे से हो इस लिए छोटे दुकानदारों और गली नुक्कड़ वालो से समान खरीदना है।और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी समान को उपयोग करना हे और बाकी सभी को करने के लिए बोलना हे। सादर प्रकाशन संपादक महोदय जी