हैसर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में 3 लोगों ने पर्चा उठाया मैदान में कालिंदी चौहान तथा बिंदु चौहान डटी

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक हैसर बाजार में प्रमुख का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। इस ब्लाक प्रमुख के चुनाव में स्थानीय विधायक गणेश चौहान तथा संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद आमने सामने आ गए हैं। दोनों लोग अपने अपने प्रत्याशी को प्रमुख की कुर्सी पर बैठाने के लिए पूरी ताकत लगा दिए हैं। इस प्रमुख पद के चुनाव के लिए कालिंदी चौहान पत्नी गणेश चौहान निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। तो वहीं पर बिंदु देवी पत्नी परशुराम चौहान निषाद पार्टी से चुनाव मैदान में खड़े हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार में मंत्री संजय चौहान और संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद पूरी ताकत से अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। तो वहीं पर स्थानीय विधायक गणेश चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर अपनी पत्नी कालिंदी चौहान को बैठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस प्रमुख के चुनाव में जहां पर स्थानीय विधायक गणेश चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है। तो वहीं पर खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद की प्रतिष्ठा तथा मान सम्मान बचाना है। 19 अक्टूबर को कुल 5 लोगों ने प्रमुख पद के लिए नामांकन किया था। आज पर्चा वापसी के दिन 5 लोगों में से 3 लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। प्रमुख चुनाव के लिए निषाद पार्टी से बिंदु चौहान तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में कालिंदी चौहान मैदान में हैं। प्रमुख का ताज किसके सिर बंधेगा यह तो 21 अक्टूबर को ही पता चलेगा।