बीकानेर पंचायत समिति में बुलाई गई साधारण सभा का सभी सरपंचों ने बहिष्कार कर दिया।

राम दयाल भाटी
ब्यूरो चीफ
बीकानेर
बीकानेर पंचायत समिति में बुलाई गई साधारण सभा का सभी सरपंचों ने बहिष्कार कर दिया। दरअसल, सरपंचों ने कहा कि साधारण सभा में सरपंचों की समस्या को सुनने वाला कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंच रहा है, ऐसे में साधारण सभा का कोई औचित्य नहीं है। आज की साधारण सभा में भी कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा, ऐसे में सभी सरपंचों ने इस साधारण सभा का बहिष्कार कर दिया। बीकानेर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कुकणा ने बताया कि ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी समस्याओं को सुनने के लिए पंचायत समिति साधारण सभा का आयोजन होता है जिसमें पंचायत समिति सदस्य व सरपंचगण हिस्सा लेते हैं। नियमानुसार एक महीने साधारण सभा होनी चाहिए, परंतु यहां लंबे समय से नहीं हुई।
बुधवार को सधारण सभा बुलाई गई। जिसमें ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी सरकारी संस्थाओं के सक्षम अधिकारियों का आना था, परंतु एक भी विभाग का सक्षम अधिकारी सभा में नहीं पहुंचा। ऐसे में सरपंच अपने ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्या किसे बताये। कुकणा ने बताया कि पीछे की साधारण सभाओं में सरपंचों ने जो समस्याएं रखी उनका भी समाधान नहीं हुआ। जिसके कारण सरपंचों में भारी रोष व्याप्त है।
कुकणा ने कहा कि हमारी मांग है कि साधारण सभा में संबंधित विभाग का सक्षम अधिकारी आये ताकि हम अपनी समस्या को सुना सके, बता सके। आज होने वाली साधारण सभा में कोई सक्षम अधिकारी पहुंचा नहीं, ऐसे में सरपंचों ने बहिष्कार कर दिया। कुकणा ने बताया कि आगामी साधारण सभा की तारीख विकास अधिकारी तय करेंगे। साधारण सभा में सक्षम अधिकारी उपस्थित होंगे तो सभी सरपंच भाग लेंगे, अन्यथा कलेक्टर के पास जाएंगे और समस्या से अवगत करवाएंगे।