LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पुलिस को चुनौती देना भाजपा नेता को पड़ा भारी गम्भीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज 

 

राणा प्रताप राय

ब्यूरो चीफ

संतकबीरनगर

योगी सरकार द्वारा कानून का राज स्थापित किए जाने के दावे को नवागत थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्र ने महुली थाने का कार्यभार ग्रहण करते ही धरातल पर उतरना शुरू कर दिया है। कानून के इकबाल को सत्ता के नशे में चुनौती देने वाले कथित भाजपा नेता की नकेल कस कर प्रभारी निरीक्षक ने कानून की धज्जी उड़ाने की मंशा पालने वालों को बड़ी चेतावनी दिया है। 13 अक्तूबर को मुखलिसपुर के तत्कालीन चौकी प्रभारी लाल बिहारी निषाद को नाथनगर पुलिस बूथ पर धमकाने वाली वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। पीड़ित एसआई लाल बिहारी निषाद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अशोक कसौधन पुत्र स्व राम सुभाग कसौधन के खिलाफ 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट तथा मानहानि के केस के साथ ही लोक सेवक को रोकना, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इन आरोपों के तहत धारा 353, 504, 506, 186, 500 आईपीसी और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दिए तहरीर में श्री निषाद ने आरोप लगाया था कि 13 अक्तूबर की शाम लगभग पौने 5 बजे वह नाथनगर तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ में सरकारी काम निपटा रहे थे उसी समय अशोक कसौधन ने पुलिस बूथ के अंदर पहुंच कर उनके पद की गरिमा को गिराने के उद्देश्य से उन्हें गाली गुप्ता और जान माल की धमकी देना शुरू कर दिया। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के नियत से तेज स्वर में चिल्लाने लगे। पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए उपर तक अपनी पहुंच बता कर धमकी देते हुए धरना प्रदर्शन करने की बात करने लगे। 14 अक्टूबर को महुली थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था। उसी दिन देर शाम थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण हो गया। कार्यभार ग्रहण करने वाले नए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जो भी व्यक्ति कानून के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा।उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button