लाल तवर सुरेंद्र तंवर की माता जी के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान के मंत्री तथा अन्य राज्यों के मंत्री तथा विधायक जनप्रतिनिधि उत्तरादाबास भादरा पहुंचे

ब्यूरो रिपोर्ट बीकानेर
राम दयाल भाटी
किशन लाल तवर सुरेंद्र तंवर की माता जी के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान के मंत्री तथा अन्य राज्यों के मंत्री तथा विधायक जनप्रतिनिधि उत्तरादाबास भादरा पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू। जगदीश प्रसाद तँवर की धर्मपत्नी के स्वर्गवास होने पर श्रद्धांजलि देने वाले राजस्थान के कोने कोने से पहुंच रहे हैं।
राजस्थान सरकार के पूर्व कृषि मंत्री ज्ञान सिंह चौधरी पूर्व विधायक किशनाराम नाई हरियाणा केश कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र योगी भादरा के विधायक बलवान पूनिया हिमाचल प्रदेश की पूर्व मंत्री जगजीवन पाल केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तँवर पूर्व मन्त्री जयदीप डूडी के अलावा गुजरात से भी अनेकों लोगों ने आकर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।आशीष जाडीवाल राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरि प्रसाद हर्षवाल अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीं डूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू सुरेंद्र खींची प्रशांत जाडीवाल मूलचंद हुलासचंद मीना राजेंद्र टोकसिया कमल किशोर फूलभाटी बाबूलाल सरदारशहर व राजस्थान के विभिन्न स्थानों से श्रद्धांजलि देने वाले लगातार उतरादाबास पहुंचे। किशनलाल सुरेन्द्र तवर की माताजी एक गौ भक्त और धर्म प्रायण महिला थी ।हर समय सत्संग और भक्तिभाव में रहने वाली थी। गांव में बहुत बड़ा शिव मंदिर भी तँवर परिवार द्वारा बनाया गया है। पूरा गांव आज भी उन्हें याद करता है ।सेन समाज प्रमुख राजेंद्र टोकसिया ने बताया कि ऐसी मातृशक्ति प्रेरणादाई पर हमें गर्व है ।जो आज हम लोगों के बीच में नहीं रही है। दिवंगत आत्मा को ईश्वर श्रीचरणों में स्थान दें। भावना व्यक्त की।