राजनीति
बैजनाथ विधानसभा के धार चढ़ियार क्षेत्र के चढ़ियार बाजार में कांग्रेस पार्टी कार्यलय का शुभांरभ किया

बैजनाथ चढ़ियार
विजय कुमार संवाददाता
शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा के धार चढ़ियार क्षेत्र के चढ़ियार बाजार में आज पूर्व विधायक किशोरी लाल ने आने वाले विधानसभा चुनावों के तहत कांग्रेस पार्टी कार्यलय का शुभांरभ किया और चढ़ियार बाजार में कार्यकर्ताओं के संग कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जंबाल ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ के पदाधिकारी और चढ़ियार क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।