LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

विधायक अरोरा ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ पं दीन दयाल उपाध्याय के जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि की अर्पित 

MLA Arora along with Union Minister Ajay Bhatt paid floral tributes to Pt Deen Dayal Upadhyay on his birth anniversary

 

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर…आज केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट जी के साथ रुद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में पं दीन दयाल उपाध्याय के जन्म जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 93 वे संस्मरण में आंगनवाड़ी कार्यकताओ के साथ माह के अंत मे होने वाली मन की बात कार्यक्रम को सुना । केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ओर अनुसरण करने वाले विचारों से हम सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलता है प्रधानमंत्री ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत के नाम पर करने की बात साझा की जो कि एक बहुत सरहानीय कदम है । निश्चित रूप से शहीद भगत को यह एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मे होने वाले राष्ट्रीय मण्डल खेलो को लेकर जानकारी साझा की ओर सभी से खेलो भावना से जुड़ने को कहा। केंद्र राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से वार्ता की एव उनके सुझाव व समस्याओं को सुना और उनके द्वारा दी जा रही सेवा की सराहना की । इस दौरान विधायक शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उत्तम दत्ता, अमित नारंग, उपेंद्र चौधरी, रामप्रकाश गुप्ता, सुरेश कोली, अतुल जोशी, ललित मिगलानी, श्वेता मिश्रा, फरजाना बेगम, ए डी एम ललित नारायण मिश्र, डी एन यादव, धीरेश गुप्ता, सुशील यादव, राकेश सिंह, जगदीश विश्वास , महावीर कश्यप, मयंक कक्कड़, चन्द्रसेन कोली, ललित बिष्ट व अन्य लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button