
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के खैरलांजी जनपद परिसर में रानी अवंतीबाई जी की प्रतिमा जो कल दिनांक 22/09/2022 को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के मुख्य अतिथि में और
अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रोफेसर हरिश्चंद्र लोधी (गुड्डू भैया अमोदा) देवरी विधानसभा सागर की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख अतिथि बालाघाट जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री तरुण भनूट जी जबलपुर कार्यक्रम के आयोजक लोधी रामकुमार नगपुरे जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें 60 हजार से अधिक संख्या में लोधी समाज के सुजातिएं बन्धुओं वा सर्व सामज सहित लोग उपस्थित लांजी विधायक बहिन हिना कवरे जी, पूर्व विधायक श्री मधू भगत जी, विधानसभा परासभाडा जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट के अध्यक्ष श्री विश्ववेशुर भगत जी श्री संजय उईके बाईहार विधायक, श्री उम्मेद लिल्हारे जिला अध्यक्ष लोधी समाज बालाघाट, जनपद पंचायत खैरलांजी के उपाध्यक्ष श्री दुरगाप्रसाद लिल्हारे, श्री सुखदेव मुनि कुतराहे, शेरा सुलाखे,श्री अजाब शास्त्री लोधी, श्री थानसींग नकपुरे, श्री पंकज लोधा महामंत्री मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी जिला धार, श्री सौरभ लोधी बालाघाट, श्री अरविंद लोधी ब्लॉक अध्यक्ष लोधी क्षत्रिय समाज केसली, श्री शेखार निनामा धार, सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ