
उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति की गई और मैं चाहता हूं की ऐसी प्रस्तुतियां अपने देश के हर जिले में हो ताकि हम अपनी सभ्यता एवम संस्कृति को पहचाने बच्चो द्वारा नृत्य एवम कलाकृतियों द्वारा प्रस्तुति लोगो के बीच में जहा अलख जगाने का काम करती है वही इस प्रस्तुति से मिलने वाली सराहना उन्हें इन संस्कृतियों का अनुसरण करने के लिए भी प्रेरित करती है ।
कार्यक्रम के समापन में अपनी उत्साह से ओतप्रोत एवम हृदयस्पंदित करने वाली आभाओ के धनी व्यक्तित्व श्री त्रिपाठी जी छात्रों के चहेते रहे छात्राओं ने अपनी अध्यापिका के साथ मिलकर श्री त्रिपाठी जी के साथ गुजारे हर पल को स्मृतियों में रखने हेतु चित्र भी निकाले।
इस अवसर पर समाज सेवी संस्था के सदस्य एवम अन्य नगर पालिका कर्मी भी उपस्थित रहे ।
Reporter
Suryansh tiwari