घर से बाजार के लिए निकली महिला रहस्यमय तरीके से हुई गायब

*ब्रेकिंग न्यूज़ / यूपी बस्ती*
घर से बाजार के लिए निकली महिला रहस्यमय तरीके से हुई गायब
देर रात बाजार से घर ना पहुंचने पर बेटे ने फोन लगाया मम्मी कहां हो मम्मी ने कहा ऑटो पर बैठ रही हू
फोन कॉल के आधे घंटे बाद फिर बेटे ने फोन लगाएं तो फोन स्विच ऑफ मिला
बेटे ने जरिए फोन से पिता को सूचना दी पिता किसी काम से लखनऊ गए थे लखनऊ से आते ही थाना कोतवाली में दी तहरीर
*तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रात भर होटल और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया नहीं मिला कोई सुराग*
*वही महिला के परिजनों की माने तो मामला अपहरण का है लेकिन कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की रिपोर्ट*
थाना कोतवाली पुलिस की माने तो जिस नंबर से बेटे ने बात किया उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है नंबर अभी भी स्विच ऑफ जा रहा है
पुलिस का अपना मानना है पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कहीं कोई पता नहीं लग पाया
*गुमशुदा महिला का नाम ललिता पांडे पत्नी सुरेश पांडे निवासी जांमडीह पांडे*
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर का है