देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा द्वारा दीपावली पर कर्मचारियों को उपहार वितरित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा (राजस्थान)।
दीपावली पर्व के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र, बालोतरा की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के वीर सदस्यों ने वंदे भारत पार्क के चौकीदार एवं कर्मचारियों को मिठाई, बिस्किट, फल एवं उपहार वितरित कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पार्षद रमेशजी पूरी, अचलेश्वरजी आर्य, संस्थापक वीर पवन नाहटा, अध्यक्ष वीर अशोक चौपड़ा, सचिव वीर सुरेश गोठी, चिकित्सा प्रभारी दिनेश वडेरा, अशोक भंडारी, उमाशंकर टिबरेवाल, सम्पत बालर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सचिव वीर सुरेश गोठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महावीर इंटरनेशनल का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक खुशियाँ पहुँचाना है, ताकि सभी लोग दीपावली जैसे पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
अध्यक्ष वीर अशोक चौपड़ा ने भी सभी सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में प्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
📍अध्यक्ष: वीर अशोक चौपड़ा
📍सचिव: वीर सुरेश गोठी
📍महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र, बालोतरा (राजस्थान)
Subscribe to my channel


