
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
आज दिनांक 5/4/23 को सतनाली में महाराणा प्रताप चौक के पास बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदूक ,अलमारी ,कूलर, फर्नीचर फैक्ट्री के पास जनहितकारी बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया ने जन सेवा हेतु गर्मी में ठंडे पानी की व्यव्था के लिए वाटर कूलर लगाया । क्योंकि गर्मियां चालू हो गई है और यहां बाजार में आने जाने वाले यात्रियों के लिए पानी की समस्या बनी हुई थी इसी को ध्यान में रखते हुए विनोद श्यामपुरिया ने ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया जिससे सभी ग्राम वासियों व बाजार में आने वाले ग्रामीणों को इसका फायदा होगा विनोद श्यामपुरिया ऐसे ही जनहित में नेक कार्य करते रहते हैं और इसके लिए उन्हें प्रशासन से प्रशंसा पत्र भी मिला हुआ है