LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किसानों को मिले उचित मुआवजा….. विधायक बेहड

Farmers should get proper compensation..... MLA Behad

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

किच्छा…किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि कल हुई बे मौसमी बारिश तथा ओलावृष्टि से पूरे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के चलते किसानों की सारी फसल तबाह हो गई है, किसान जो कि पहले ही बढ़ती महंगाई, मौसम की मार तथा फसल की कम कीमत के चलते आर्थिक संकटों से जूझ रहा है उसे इस प्रकार की देवी आपदाओं से सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके सामने गहरा संकट उत्पन्न हो गया है तथा वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार शीघ्र से शीघ्र किसानों की फसलों का मुआयना कराये और किसानों के हुए गेहूं तथा अन्य फसलों पर हुए नुकसान का आकलन करके उनको मुआवजा दिया जाये।

उन्होंने कहा कि वे किसानों के मुआवजे देने हेतु मुख्यमंत्री को भी एक पत्र लिखेंगे तथा उन्होंने सरकार से यह भी मांग करेंगे गेहूं की एमएसपी सरकार किसानों को कम से कम 2500 कर दे ताकि उनकी फसल की कीमत उन्हें प्राप्त हो सके इस विषय में जिले जिलाधिकारी से भी वार्ता करेंगे।

साथ हि विधायक बेहड ने फोन वार्ता से एसडीएम व तहसीलदार को किसानों की फसल के हुए नुकसान का आकलन कराने के लिए निर्देशित किया।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button