LIVE TVदेशधर्मराज्य

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में प्रखंड तिजारा जिला भिवाड़ी में श्री राम उत्सव बडे हि धुमधाम से मनाया गया

 

संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम)

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में प्रखंड तिजारा जिला भिवाड़ी में श्री राम उत्सव बडे हि धुमधाम से मनाया गया जिसमें श्री दूधाधारी बगीची मैं बैठक कर श्री राम की महिमा का गुणगान किया और बाइक रैली का आयोजन रखा गया बाइक रैली दूधाधारी बगीची से होते हुए तिजारा कस्बे के मुख्य मार्गो से निकलकर श्रीराम के जयकारों के साथ वही वापस आकर संपन्न हुई बाइक रैली में कस्बे के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रातीय सह सम्पर्क प्रमुख योगेश गोयल, जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू , जिला मंत्री यशपाल आचार्य, जिलाधर्म प्रसार प्रमुख कालू राजा,जिला सह सयोजक बजरंग दल जय सिंह सैनी ,शहर अध्यक्ष भारत सैनी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव प्रखड मंत्री ,अंकित शर्मा गौरक्षा प्रमुख मुकेश सेन, प्रखड टपूकड़ा बजरंग दल अनिल_यदुवंशी_गैलपुरिया ,बंजरंग दल सयोजक चन्द्रपाल गुर्जर,निंरजन सेन पुरुषोत्तम सैनी बने सिंह गुर्जर रिंकू सैनी सुरेश यादव,महिपाल,सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस सभी व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा*

*इस अवसर पर सभी श्री राम भगत को हनुमान चालीसा का वितरण किया और सभी को रोजाना इसे पढ़ने का वह ज्यादा ज्यादा हिंदू धर्म से जुड़कर हिंदुत्व की सेवा करने की बात कही और लोगों से आह्वान किया कि रोजाना सभी हिंदू धर्म के लोग मंदिर में जाएं वह ज्यादा ज्यादा अपने हिंदुत्व के लोगों को मंदिर में आने के लिए प्रेरित करे एवं मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़े सुंदरकांड का पाठ करें*

https://amzn.to/3ZExhTr

*रोजाना तिलक लगाए मन्दिर जाए जहा तक हो सके हिंदी में बात करे इंग्लिश का उपयोग ना करे और धर्म परिवर्तन कराने वाले ठेकेदारों से सावधान रहे और समाज को भी सावधान रखे*

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button