धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्रावण मास में अजनेश्वर हनुमान दादा के दरबार में चेयरमैन रामनिवास आचार्य ने की पूजा-अर्चना

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

सिवाना, 19 जुलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर शनिवार शाम सिवाना नगर पालिका के चेयरमैन श्री रामनिवास जी आचार्य ने सुप्रसिद्ध चमत्कारी अजनेश्वर हनुमान दादा के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की।

मंदिर के प्रेस प्रवक्ता एडवोकेट जयप्रकाश रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि चेयरमैन महोदय ने मंदिर पुजारी व हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन के सानिध्य में विधिवत पूजा संपन्न की। सबसे पहले अखंड ज्योति के दर्शन कराए गए, फिर हनुमान दादा का चमेली के तेल से अभिषेक कर शुद्ध सिंदूर का चौला अर्पित किया गया। इसके उपरांत नारियल की ज्योति प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और भव्य आरती का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बाल गोपालों व चेयरमैन श्री रामनिवास आचार्य द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। अंत में मिष्ठान्न भोग अर्पित कर सभी भक्तों व बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर जेपी साहेब, गोतम वैष्णव, गौरव सोनी, दिलीप वैष्णव, भाविन भाटी, हैप्पी चंपालाल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भी आरती और चालीसा पाठ में भाग लिया। स्वामी अजय राज सेन ने बताया कि श्रावण मास को शास्त्रों में पुण्य और भक्ति का महीना माना जाता है, जिसमें किए गए धार्मिक अनुष्ठान विशेष फलदायी होते हैं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button