उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
जनपद खीरी: बालश्रम भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान 6 बच्चों को कराया गया रेस्क्यू

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 19 जुलाई 2025।
जनपद खीरी में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना एएचटी (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह एवं नशे की लत के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना और बच्चों को सुरक्षित जीवन देना रहा।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद खीरी पुलिस ने आज थाना मितौली, मैगलगंज, कोतवाली सदर समेत कई क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान बाल श्रम में लगे 6 बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित किया गया। रेस्क्यू अभियान में थाना एएचटी प्रभारी उपनिरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त मयंक कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा और चाइल्ड लाइन खीरी की टीम मौजूद रही।
पुलिस ने बालश्रम कराने वाले सेवा नियोजकों के खिलाफ श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आम जनता को जागरूक किया गया कि किसी भी हालात में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना, भिक्षावृत्ति में लगाना या बाल विवाह कराना कानूनन अपराध है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और बच्चों का बचपन सुरक्षित रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन कड़ी निगरानी रखेगा। लोगों से अपील की गई कि यदि कहीं भी बाल श्रम, भिक्षावृत्ति या बाल विवाह की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या चाइल्ड लाइन को सूचित करें।